आम सभा, भोपाल। म0प्र0 शासन, खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ‘‘गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक’’ खेल प्रतियोगिता अन्तऔर्गत जिला स्तेरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, हॉकी, कुश्तीर (पुरूष वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, एवं 92 कि.ग्रा. तथा महिला वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65 एवं 68 कि.ग्रा.), बैडमिंटन (पुरूष/महिला वर्ग में सिंगल्स, डबल्स एवं टीम इवेन्ट), टेबल-टेनिस (पुरूष/महिला वर्ग में सिंगल्स, डबल्स एवं टीम इवेन्ट) एवं एथेलेटिक्स (100, 200, 400, 800, 1500, 3000मीटर, लांग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट (पुरूष/महिला- 7.26 कि.ग्रा./ 4 कि.ग्रा.), जैवलीन (पुरूष/महिला- 800 ग्राम/600 ग्राम) की प्रतियोगिताये आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाडियों ने भाग लिया।
जोस चाको, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 02 दिसम्बणर 2019 को जिला स्तारीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल जिले के दोनों विकासखण्डोंव फन्दार एवं बैरसिया के महिला व पुरूष खिलाड्यिों ने भाग लिया।