आम सभा, भोपाल। आईईएस कॉलेज ऑफ एडुकेशन द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वधान में अंतर्महाविधालीन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। प्रतियोगिता दोनों ही बॉय्ज़ एवं गर्ल्स वर्ग के में खेली गई जिसमे प्रथम 4 राउंड के पश्चात टूर्नामेंट के सिंगल एवं टीम के फ़ाइनल मुक़ाबला खेले गए। फ़ाइनल प्रतियोगिता के मुक़ाबलो का शुभारंभ श्री किशोर पुसवानी, डाइरेक्टर, कॉर्पोरेट रिलेशन्स एंड ऍडमीन, आईईएस यूनिवरसिटी, भोपाल द्वारा किया गया उन्होने फ़ाइनल मुकाबलो के सभी प्रतिभागियो से परिचय प्राप्त कर मैच के लिए शुभकामनाए दी।
शतरंज प्रतियोगिता में आज दोनों ही वर्ग के सिंगल एवं टीम के मुक़ाबले खेले गए जिनमे सिगले मुक़ाबले से बॉय्ज़ वर्ग में बीएसएसएस के वेदान्त भारद्वाज ने 4.5 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हस्सिल किया वही एक्सलेन्स के अनिकेत अहिरवाल ने दुतिये हमीदिया कॉलेज के दिनेश अहिरवाल ने तीसरा, बीयू के अपूर्व दास ने चौथा एवं गुरमीत सिंह, हमीदिया कॉलेज ने पाचवा स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स वर्ग से 4.5 अंक अर्जित कर संत हिरदारम की प्रियंका जैन प्रथम, मुस्कान शुक्ला संत हिरदारम से दुतिय, एमवीएम की शिवानी इनवाती, थर्ड, एमएलबी की कविता सिमरिया फोर्थ एवं एमवीएम की रोशिता डांडे ने पाचवा स्थान प्राप्त किया।
वही टीम मुकाबलो में बॉय्ज़ वर्ग में बीयू भोपाल प्रथम, हमीदिया कॉलेज दुतिय एवं बीएसएसएस तीसरे स्थान पर रहा वही गर्ल्स वर्ग से एमवीएम कॉलेज प्रथम, एमएलबी कॉलेज दुतिय एवं संत हिरदारम कॉलेज ने तीसरा स्थान हस्सिल किया। दोनों ही वर्ग के विजेता प्रतिभागियो को आईईएस कॉलेज ऑफ एडुकेशन द्वारा प्रथम, दुतिय एवं तीसरे स्थान के लिए ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।