आम सभा ब्यूरो, भोपाल : प्रदेश के शासकीय कर्मचारी संगठनों में अहम संगठन माने जाने वाले मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने रविवार को अपनी जिलासमिति भोपाल का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न करवाया। जिसमें सत्येंद्र शर्मा को अध्यक्ष प्रियंक पटेल सचिव और एस के झा को सर्वसम्मति से निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा इस आयोजन के साथ एसोसिएशन ने अधिवेशन का भी आयोजन भी किया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा उपस्थित थे। प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगठन की लंबित मांगों को मंत्री महोदय के समक्ष पदाधिकारियों ने रखा।
जिस पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जल्द ही एक समिति गठित कर मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की मांगों को शासन तक पहुंचा कर निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष ओंकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की शासन की ओर से गठित होने वाली समिति में संविदा कर्मियों को नियमित कराए जाने का मुद्दा मुख्य रूप से शामिल किया जाएगा।