
देवरिया। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा खरीदी गई सेनेटाइज मशीन को कलेक्ट्रेट परिसर में सैनेटाइज कराकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को नगर क्षेत्र में शत प्रतिशत सेनेटाईज करने का निर्देश दिया। यह मशीन कोरोना-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सेंनेटाइज कार्य की आवश्यकता को देखते हुए क्रय किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा ज.एन., ए.डी.एम. प्रशासन राकेश पटेल, वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, सी.आर.ओ. अमृत लाल बिंद सी.एम.ओ. आलोक पांडेय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Dainik Aam Sabha