रुडकी।
रुडकी की सामाजिक संस्था पणीर्वी सोशल सर्विस सेंटर द्वारा लक्सर के बादशाहपुर गांव में शिविर लगाया गया। शिविर में गांव के गरीब परिवारों को रजाइयां, कंबल और चटाइयां बांटी गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों को रबड़, पेंसिल, कटर व स्कूल की यूनिफॉर्म के जूते भी वितरित किए गए।
इसके अलावा संस्था ने गांव के गरीब तेजपाल को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए एक तराजु व रेहड़ी भी मुहैया कराई है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव स्वाति, दीपक कुमार, ओमकार, अनिल कन्नौजिया, पवन, संजय, अक्षित, अश्विनी, देवीलाल, भारती, हेमा, मनीराम सैनी, आलोक, अश्विनी, रुचि, सोनिया, अनुराधा, पंकज आदि मौजूद रहे।