आम सभा, भोपाल। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर राजधानी भोपाल के बीमा कुंज मार्केट कोलार रोड पर एक शाम भोले बाबा के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक रजनीश पटेल द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन ओम कोलार सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा किया जा रहा है, समिति के अध्यक्ष गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक शाम भोले बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और यह लगातार पिछले 14 वर्ष से संपन्न होता आ रहा है इस महाशिवरात्रि पर भी भजन संध्या के साथ कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।