आम सभा, दमोह। दमोह थाना के मड़ियादो के अंतर्गत पाटन गाँव में डायल-100 एफ़आरवी 03 को लमती जंगल घाटी में महिलाएँ और बच्चे पैदल चलते मिले। इस आशय की जानकारी एफ़आरवी स्टाफ द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी गयी। डायल-100 स्टॉफ के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को उनके गाँव सुरक्षित पहुँचाया गया। साथ ही उन्हें कोराना वायरस से बचाव और सेनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में भी बताया। किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता होने पर डायल-100 पर फोन करने के लिए प्रेरित किया गया ।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / दमोह / पैदल गाँव जा रहे महिलाओं और बच्चों को डायल-100 ने सुरक्षित घर पहुंचाया