
आम सभा, सागर। मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा भी वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से आई संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की संबल बन रही है। इस कड़ी में डायल-100 ने लॉकडाउन से प्रभावित एक असहाय दिव्यांग तक राशन पहुँचाया। सागर जिले के थाना देवरी के अंतर्गत एफ़आरवी वाहन को रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली कि गाँव में एक दिव्यांग व्यक्ति अकेला रहता है, उसे पुलिस सहायता की जरूरत है। इस सूचना पर एफ़आरवी स्टाफ ने राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना दी और मौके पर रवाना हुए। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर दिव्यांग व्यक्ति से बात की। दिव्यांग व्यक्ति घर में अकेला था, उसे राशन की जरूरत थी। एफ़आरवी के स्टाफ ने उसे राशन उपलब्ध कराया और धैर्य बंधाया। कोरोना से बचने व सावधानी बरतने के उपाय भी बताए। किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो डायल-100 पर फोन करने के लिए प्रेरित भी किया।
Dainik Aam Sabha