
आम सभा, विदिशा। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 20 जून को सूचना प्राप्त हुई कि जिला विदिशा के थाना गंज बासौदा अंतर्गत त्योंदा रोड पर एक स्कॉर्पियो एवं बोलेरो आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं, जिसमें 10 व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल गंज बासौदा में भर्ती कराया।
Dainik Aam Sabha