आम सभा, सागर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत गुरूवार को सूचना मिली थी कि जिला सागर थाना गोपाल गंज के अंतर्गत श्री राम कॉलोनी में देवी ज़ी के मंदिर के पास एक महिला कुँए में गिर गई हैं, एक रस्सी के सहारे लटकी हुई है। सूचना मिलने पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 02 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि एक बुजुर्ग महिला पैर फिसलने के कारण कुँए में गिर गयी है। डायल-100 स्टाफ द्वारा बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांधकर सकुशल बाहर निकाला गया ।