आम सभा, भोपाल। दिनाँक 01-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना मिसरोद के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के पास कुछ लोग भूखे है, जिनके भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.36 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक बबलेश चौहान, आरक्षक सचिन डोंगरे व चालक नरेंद्र द्वारा मौके पर पहुँचकर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। इसी तरह दिनाँक 02-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना बिलखिरिया के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर मे कॉलर के घर का राशन खत्म हो गया है। सूचना पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 02 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर को राशन दिया गया और कॉलर को सावधानी बरतने के उपाय भी बताए और किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो डायल-100 पर फोन करने की सलाह दी गयी।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / लॉकडाउन के कारण भूख से बेहाल लोगों को डायल-100 ने भोजन उपलब्ध कराया