आम सभा, भोपाल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल से सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना निशातपुरा के अंतर्गत पंचवटी नगर में चार साल की एक लड़की एवं तीन साल का लड़का मिला है, जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। सूचना प्राप्ति पर पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल एवं थाना निशातपुरा को सूचित करते हुये जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।
एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक चंद्र मोल मिश्रा, आरक्षक भगवान सिंह मीणा और पायलेट जगदीश मीणा ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में तलाश की। बच्चों के परिजनों की जानकारी मिलने पर सत्यापन के बाद दोनों बच्चों को उनकी माँ के सुपूर्द किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार चार वर्षीय बालिका असरा और तीन वर्षीय बालक आसिफ खेलते-खेलते घर से दूर पहुँच गये थे।