आम सभा, दतिया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत गुरूवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिला दतिया थाना कोतवाली के अंतर्गत कॉलर की पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है, उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाना है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी 01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँच कर मानवता का परिचय देते हुये मुश्किल की इस घड़ी में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को जिला अस्पताल दतिया पहुँचाया। इस मानवीय कार्य के लिए महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 का आभार व्यक्त किया गया है ।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डायल-100 ने दिया मानवता का परिचय, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को अस्पताल पहुँचाया