शाजापुर। भोपाल स्थित राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 में 23 जून को सूचना मिली थी कि शाजापुर जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत नीम वाड़ी भट मोहल्ला के पास में एक छ: साल की बच्ची मिली है, जो अपने घर का रास्ता भटक गई है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और आसपास परिजनों की तलाश की। परिजनों के मिलने पर सत्यापन के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया।