– प्रोटोकॉल से परमिशन पर प्रति श्रद्धालु 200 रुपए शुल्क
उज्जैन। महाशिवरात्रि से पहले उज्जैन महाकाल मंदिर में भक्तों को भगवान की भस्म आरती में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश सीमित संख्या में भक्तों को ऑफलाइन से अनुमति पत्र जारी होंगे। प्रोटोकॉल से परमिशन पर प्रति श्रद्धालु 200 रुपए राशि देना होगी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पिछले साल 24 दिसंबर से भस्म आरती में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला बताया कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।