Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न मदों पर किए जाने व्यय मानक दर का निर्धारण

राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न मदों पर किए जाने व्यय मानक दर का निर्धारण

रायपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 के निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा विभिन्न मदों पर किए जाने वाले व्यय का मानक दर निर्धारण किया है। राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को वाहन, लाइट, माइक, शमियाना, डेकोरेशन, भोजन, वीडियोग्राफी व प्रचार सामग्री एवं अन्य विभिन्न मदों पर किए जाने वाले व्यय का मानक दर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति तथा सहमति के उपरांत निर्धारित किया गया है।

तय दरों में लडडू प्रतिनग 5 रूपए तो मटठा पैकेट प्रतिनग 10 रूपए निर्धारित किया गया है। वहीं छोटी माला प्रतिनग के लिए 15 रूपए, बडी माला के लिए 50, वीआईपी माला के लिए 300 रूपए, मोटी माला के लिए 900 रूपए, छोटे गुलदस्ते के लिए 60 रूपए व बडे के लिए 110 रूपए प्रतिनग, खुले फूल प्रतिकिलो 80 रूपए, प्रोजेक्टर प्रतिदनि के लिए 3500 रूपए निर्धारित किया गया है।

व्हीकल की दरें प्रतिदिन किराया
वाहन चालक 700 रुपए प्रति व्यक्ति, बुजडोजर जे.सी.बी. 1300 रूपए, डिजाईन वाहन थार- 2200 रूपए प्रतिदिन, जीएसटी, पेट्रोल, डीजल, ओपन वाहन 1200 रूपए के साथ जीएसटी, पार्टी डिजाइन वाहन 2200 रूपए के साथ जीएसटी, मारूति डिजायर 900 रूपए, मारूति इग्निस 960 रूपए, मेटाडोर 1440 रूपए, टाटा पिकअप 1400 रूपए, मिनी बस ए.सी. 2640 रूपए, मिनी बस (नॉन ए.सी.) 2160 रूपए, ए.सी. बस 40 सीटर- 5400 रूपए, ए.सी. बस 40 सीटर- 3240 रूपए, मारूटि वैन 840 रूपए, ट्रेवलर बस 14 सीटर 1680 रूपए, सेडार टाइप कार 960 रूपए, फॉरचुनर-फोर्ड एन्डोवर-पजेरो 3600 रूपए, एक्टिवा 250 रूपए, पल्सर 300 रूपए, बुलेट 500 रूपए के हिसाब से दर तय की गई।

टेंट के लिए निर्धारित खर्च किया तय
पंडाल और वुडन मंच निर्माण के लिए 13 से 25 रूपए प्रति वर्ग फीट, वहंीं सामान्य बुके के लिए 170 व वीआईपी बुके 350 रूपए, सामान्य पोस्टर के लिए 5 व पोस्टर फलैक्स के लिए 8 रूपए प्रति वर्गफीट, पानी जार के लिए 35 रूपए प्रतिनग, पटाखा लडी प्रति नग 180 रूपए व पटाखा बम के लिए प्रति बाक्स 6 नग के लिए 144 रूपए, स्वागत थाली प्रति नग 150 रूपए, तलवार प्रति नग 500 रूपए, कटार 250 रूपए, त्रिशूल 500 रूपए प्रति नग,शाल व साडी प्रति नग 500 रूपए, टोपी सामान्य 100 व टोपी अच्छा के लिए 200 रूपए प्रतिनग, टीशर्ट प्रतिनग 250 रूपए प्रतिनग, नानबेज थाली 150 रूपए व बिरयानी प्रति थाली 100 रूपए व फल प्रतिकिलो 200 रूपए, मठठा पैकेट 10 रूपए, लडडू प्रतिनग 5 रूपए,ड्रोन कैमरा प्रतिनग 2000 रूपए, तोप गन प्रतिनग 500 रूपए व पगडी 200 रूपए प्रतिनग, मंच पर लगने वाले एसी के लिए प्रतिदिन 3240 छोटे साउंड बाक्स के लिए 2900 व बडे साउंड बाक्स के लिए 4000 रूपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।