भोपाल। सांस्कृतिक विकास एवं समाज सेवा की भावना से वर्ष 1960 में बिहार सांस्कृतिक परिषद् भेल, भोपाल का उदय हुआ। परिषद् भेकनिस, भेल, भोपाल से संबद्ध पूर्णतः गैर राजनैतिक एवं म.प्र. शासन से पंजीकृत संगठन है जो बिहार की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक रीति रिवाजों को संजोने, विकसित करने के साथ समाज सेवा का महती कार्य कर रही हैं।
इसी क्रम में 3 दिसम्बर, 2019 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन सांस्कृतिक सभागार, भेल, पिपलानी, भोपाल में शाम 5:00 से किया जायेगा।
परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती के समारोह के कार्यक्रम में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद – एक बहुआयामी व्यक्तित्व पर विमर्श- अर्जुन तिवारी, वाराणसी द्वारा एवं बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा संचालित प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भोजपुरी भाषा के सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री रहीमुद्दीन द्वारा पारंपरिक गायन तथा कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षक पटना के सुरसंगम कला संस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा पारंपरिक झूमर, झिझिया, जाट – जटिन, कजरी, सोहर, बधईया, सामा चकेबा एवं अन्य लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी।
इस गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के भोजपुरी साहित्य अकादमी म.प्र. सांस्कृतिक परिषद के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर भोजपुरी, मगही, मैथली भाषी लोगो के साथ ही काफी बड़ी संख्या में शहर के निवासी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कई प्रशासनिक अधिकारी, भेल के कार्यपालक निदेशक, महाप्रबंधक एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।