आम सभा, भोपाल। बिहार सांस्कृतिक परिषद् भेल द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, बरखेडा, भेल में रविन्द्रनाथ झा, महाप्रंबधक, भेल, भोपाल के आतिथ्य में कोविड निर्देशों के अनुपालन में संपन्न हुआ। समारोह में प्रमुख रूप से रविन्द्र कुमार राय, अध्यक्ष एवं महाप्रंबधक, भेल, भोपाल,अविनाश चंद्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक, भेल, भोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीपप्रजव्लन के साथ हुआ। तत्पश्चात डॉ राजेंद्र प्रसाद के फोटो पर माननीय अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन के बाद संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक, गोविन्दपुरा श्रीमती कृष्णा गौर जी ने ऑनलाइन माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए सभी को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती की हार्दिक बधाई प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथि रविन्द्र कुमार झा, महाप्रंबधक, भेल, भोपाल ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का पुण्य स्मरण करते हुए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को याद किया और दर्शकों को उनके जीवन के सादगी एवं विद्वता के बारे में बताया। आगे श्री झा जी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारत के संविधान निर्माण में महती भूमिका निभाते भारत को सुदृढ़ राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया। आगे उन्होंने किसी भी संस्कृति के विकास एवं संरक्षण के लिए भाषा एवं बोली से सतत जुड़े रहने की नितांत आवश्यकता है। जिस किसी समाज अथवा राष्ट्र ने अपनी भाषा एवं बोली से दूरियाँ बनाई, वह संस्कृति अपने अस्तित्व को नहीं बचा पाई।
इस अवसर पर लोकगायक अमर ज्योति अनुज द्वारा बिहार की महिमा विषय पर लोक गायन प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से उन्होंने बिहार की विभूतियों का स्मरण किया। परिषद द्वारा संचालित डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं साम्राट अशोक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रूपा चौहान ने कविता के माध्यम से डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के योगदानों को प्रस्तुत किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में परिषद के अरुण विश्वकर्मा, सुरुचि कुमार, पृथवीराज सिन्हा, सुनील सिन्हा, गिरी बाबा, मनोज पाठक, रामनंदन सिंह, संजय साह, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश यादव, अश्वनी मौर्य, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार, सूर्य कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, कृष्ण कुमार, सीताराम साह, साक्षी पाठक, एच एन प्रसाद, विकाश कुमार, एस के त्रिपाठी, ब्रह्मा प्रसाद गुप्ता, हरि शंकर प्रसाद, दिनेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी सहित सदस्यगण शामिल हुए।