नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में सरकार गठन के करीब तीन हफ्तों बाद विभागों का बंटवारा हुआ. शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृह विभाग मिला, जबकि कांग्रेस के बाला साहेब थोरात को राजस्व विभाग मिला. वहीं, वित्त मंत्रालय के जयंत पाटिल के हिस्से में आया. इसके अलावा के छगन भुजबल को जल संपदा और ग्राम विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा उद्योग और खेल महकमा सुभाष देसाई के पास रहेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस के नितिन राउत को महकमा मिला है.
महाराष्ट्र में शिवसेना को सीएम पद पूरे पांच साल के लिए मिलने की संभावनाएं प्रबल
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क पर बड़े ही धूमधाम से शपथ ली थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी. इससे पहले खबर थी कि गृह विभाग को लेकर पेच फंसा था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरह गृह विभाग अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस इस पर राजी नहीं थी.
महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उद्धव ठाकरे के साथ-साथ तीनों पार्टियों के छह नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इनमें शिवसेना के कोटे से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई के कोटे से जयंत पाटिल और छगन भुजबल, कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत शामिल हैं. तीनों पार्टियों के गठबंधन को ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ नाम दिया गया है. तीनों दलों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद यह तय किया गया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे होंगे.