
आम सभा, भोपाल। राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाईड हादसे की 35 वी बरसी पर रविवार को गल्ला मंडी करोद फ्लाई ओवर ब्रिज पर लोगो ने प्रदर्शन किया।

जिसमें सही मुआवजे की मांग कातिलों को सजा इलाज जेब की सफाई की मांग की गई हर गैस पीड़ितों को कम से कम 6 लाख मुआवजा मिलना चाहिए, साथ ही गैस हादसे की वजह से विधवा हुई महिलाओं को और गैस लगने से रोजगार के लिए लाचार इंसानों को 3 हज़ार की मासिक पेंशन की मांग की गई।
Dainik Aam Sabha