नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. दिल्ली के कुछ इलाकों में अब मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कॉलिंग और एसएमएस सेवा को भी रोक दिया गया है.
कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने मैसेज जारी किया है. एयरटेल ने कहा कि हमने सरकार के आदेश पर दिल्ली के कई इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. सरकार के आदेश के बाद रोक को हटा दी जाएगी.
एयरटेल के साथ ही वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने भी दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. टेलिकॉम कंपनियों ने दिल्ली के मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में सेवाएं रोक दी हैं.
वहीं दिल्ली में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. सभी नेता नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लालकिला क्षेत्र में योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया गया था. इससे पहले बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा को भी हिरासत में लिया जा चुका है.
देश के कई हिस्सों में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के चलते लोग सड़कों पर उतर आए हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में धारा 144 लागू है. वहीं आज पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है.