दिल्ली में एक सड़क के अचानक धंस जाने की वजह से एक कार और एक ऑटो रिक्शा अचानक उसमें फंस गए. यह घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के पास की है. कार में दो लोग और ऑटो रिक्शा में एक सख्श मौजूद था.
बताया जा रहा है कि उन्हें हल्की फुल्की चोटें आईं हैं. उन्हें तुरंत बचा लिया गया. घटना के तुरंत बाद लोग इकट्ठा हो गए.
चश्मदीदों के मुताबिक, सीवर लाइन फटने से सड़क अचानक धंसने लगी और देखते-ही-देखते सड़क पर करीब 7 फीट लंबा गड्ढ़ा बन गया, जिसकी चपेट में एक ऑटो और डस्टर कार आ गई.
वहीं प्रशासन को खबर लगते ही पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों वाहनों को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सड़क मरम्मत का काम भी जल्द शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही किस विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है.