नई दिल्ली :
दिल्ली के रंजीत नगर में 25 साल की डॉक्टर गरिमा मिश्रा की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है और आरोपी डॉक्टर चंद्रप्रकाश वर्मा को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डॉक्टर, महिला का कत्ल करने के बाद खुद भी सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने अपनी मां और बहन से कहा था कि वह सुसाइड कर लेगा. रुड़की में आरोपी ने गंगनहर में कूदने की कोशिश भी की थी लेकिन इससे पहले क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया. प्रारंभिक जांच में टीम को एकतरफा प्यार का शक है. हालांकि अभी तक हत्या का मकसद पता नहीं लग सका है. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेकर दिल्ली आ रही है. आरोपी डॉक्टर का संबंध बहराइच के एक अच्छे परिवार से है. गौरतलब है कि दिल्ली के रंजीत नगर में 25 साल की डॉक्टर गरिमा मिश्रा की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. डॉक्टर एमबीबीएस करने के बाद एमडी की तैयारी कर रही थी.
बगल वाले कमरे में दो लड़के रहते थे, लेकिन वारदात के बाद दोनों लड़के गायब थे. डॉक्टर गरिमा मिश्रा मकान की तीसरी मंजिल पर रहती थीं और यूपी के बहराइच की रहने वाली थीं. तीसरी मंजिल पर दो और डॉक्टरों ने एक अलग कमरा लिया था. जिसमें एक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश वर्मा था और दूसरा डॉक्टर राकेश था. डॉक्टर चन्द्र प्रकाश वर्मा वारदात के बाद से गायब था, जबकि डॉक्टर राकेश से पुलिस पूछताछ कर रही थी. हत्या करने के बाद गरिमा मिश्रा के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला था और उसमें बाहर ताला पड़ा हुआ था. पुलिस ने ताला तोड़कर शव निकाला था. गरिमा और चंद्रप्रकाश पहले एक साथ किसी अस्पताल में काम भी कर चुके थे.