भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित आरिफ नगर ब्रिज के नीचे रविवार रात पानी के गड्ढे में लड़खड़ाकर गिरे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अक्कू उर्फ याकूब (45) नवाब कॉलोनी, आरिफ नगर ब्रिज के पास रहता था। वह शराब की दुकान के पास अंडे का ठेला लगाता था। उसके आसपास दुकान लगाने वालों ने पुलिस को सूचना दी कि आरिफ नगर ब्रिज के पास अक्कू सड़क पर बेसुध पड़ा है। घटनास्थल से घर पास होने के कारण परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस को पता चला कि अक्कू शराब पीने का आदी थी। दुकान बंद करने के बाद वह शराब पीकर घर पहुंचता था। अनुमान है कि नशे में वह सड़क के गड्ढे से बैंलेंस बिगड़ने के कारण छाती के बल सड़क पर गिरा था और उसे अंदरुनी चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित आरिफ नगर ब्रिज के नीचे गड्ढे में लड़खड़ाकर गिरे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत