Wednesday , November 19 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / लाडली बहनों ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

लाडली बहनों ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

(बृजमोहन कारपेंटर)
आम सभा, पचोर।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लाडली बहनों के खाते में अतिरिक्त दोसो पच्चास रूपए डालें जिसको लेकर ग्राम पंचायत पटाडियाधाकड़ में लाडली बहनों ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया जनप्रतिनिधि सहित सरपंच सुगनबाई जगदीशसिंह राजपूत को राखी बांधी वही उत्साह मनाते हुए लाडली बहनों ने रंगोली भी बनाई इस मौके पर जगदीश सिंह राजपूत कंवरलाल कारपेंटर मथुरा लाल नागर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजामुन्नी राजपूत सुनीता राजपूत सविता नागर रेखा वर्मा लक्ष्मी वर्मा सन्तोष टेलर विंध्या राजपूत सहायक सचिव मनोज मालवीय चन्द्रसिह कुमकार सहित ग्रामीण महिलाये उपस्थित रहीं।