Friday , October 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / रक्षाबंधन का उपहार पाकर खुश हुई लाड़ली बहना

रक्षाबंधन का उपहार पाकर खुश हुई लाड़ली बहना

* कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की सबसे बड़ी एवं सफल योजना लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 10 अगस्त शनिवार को प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1. 29 करोड़ बहनाओं के खाते में 15 – 15 सौ रुपए की राशि अंतरण की जिसमें रक्षाबंधन के शगुन के रूप में अतिरिक्त 250 रुपए की राशि सम्मिलित है ।इसी के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत भवन नजीराबाद में स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन लाड़ली बहनाओं द्वारा किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में नजीराबाद क्षेत्र की लाड़ली बहना सहित महिला बाल विकास नजीराबाद सेक्टर सुपरवाइजर समस्त ग्रामों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत नजीराबाद सरपंच प्रतिनिधि नर्मदा प्रसाद अहिरवार कढ़ैया कला सरपंच फूलगिर गोस्वामी एवं सहायक सचिव कमल सिंह अहिरवार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर श्रीमती गीता शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम लाड़ली बहनों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं उपस्थित अतिथियों ने भी पुष्पवर्षा कर लाड़ली बहनों का जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव द्वारा अपनी लाड़ली बहनों के नाम भेजी गई पाती का वितरण एवं वाचन किया गया। वहीं अपने भाई की पाती को सुनकर लाड़ली बहना भाव विभोर हो गई और उन्होंने रक्षाबंधन पर उनके लिए उपहार स्वरूप अतिरिक्त राशि देने के लिए अपने भैया डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। वहीं सभी लाड़ली बहनों ने अपने भैया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लाइव उद्बोधन भी सुना। कार्यक्रम के अंत में सभी लाड़ली बहनों द्वारा पंचायत प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया साथ ही अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्म दिवस अथवा अन्य खुशी के अवसर पर एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। वहीं इस दौरान लाड़ली बहनों ने उपस्थित अतिथियों को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भी बांधी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।