
भोपाल। भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित कोच फैक्ट्री के पीछे जंगल में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर मैकेनिक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस को सूचना मिली कि कोच फैक्ट्री के पीछे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो गमछे का फंदा लगाकर फांसी पर लटका शव बरामद किया। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मिला, जिसमें रासलाखेड़ी वार्ड 69 का पता लिखा था। पुलिस ने छोला मंदिर पुलिस से संपर्क कर उक्त नाम और पते की तस्दीक कराई तो मृतक की पहचान प्रेमसिंह लोधी निवासी रासलाखेड़ी के रूप में कर ली गई। परिजनों ने बताया कि प्रेमसिंह ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता था। वह गुरुवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।