
नई दिल्ली : दिल्ली के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक ढाबे के रेफ्रिजरेटर से एक महिला का शव मिलने की घटना सामने आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में महिला के कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर उसका शव गांव के बाहरी इलाके के एक ढाबे में छिपाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। आरोपी को पकड़ लिया गया है। वह मित्रांव गांव का रहने वाला है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।