Saturday , March 22 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन का आगाज, शाम को हल्की बारिश के आसार

दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन का आगाज, शाम को हल्की बारिश के आसार

दिल्ली में बुधवार सुबह ठंडक एवं खिली धूप ने मौसम को खुशनुमा कर दिया और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार की शाम को बारिश हुई थी और पिछले 24 घंटों में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत थी।

अधिकारी ने बताया कि दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम को फिर से हल्की बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद देश में आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन 21 दिनों का है। पीएम मोदी ने मंगलवार रात लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)