Monday , March 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चंदेरी / चंदेरी नगर में रोड़ों की मरम्मत के नाम पर हो रही लीपापोती

चंदेरी / चंदेरी नगर में रोड़ों की मरम्मत के नाम पर हो रही लीपापोती

आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। चंदेरी के मुख्य मार्ग चंदेरी ललितपुर मार्ग अस्पताल के सामने वाली सड़क जो बहुत काफी दिनों से दयनीय स्थिति में थी।

आज एमपीआरडीसी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। आज चंदेरी के सबसे व्यस्ततम मार्ग निजामुद्दीन चौराहे से खिडकी दरबाजा तक इस दयनीय मार्ग की मरम्मत की जा रही है जो सिर्फ लीपापोती के अलावा सड़क पर गड्ढे भरने का कार्य सिर्फ औपचारिकता ही बन कर रह जाएगा।

चंदेरी / मोबाइल से आईपीएल मैचों में लगाया जा रहा सट्टा, युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद

सरकारी अस्पताल के पास इन सड़क के गड्ढों की रात्रि में मरम्मत की जा रही थी तो आसपास के रह वासियों ने जब इसका विरोध किया दो जो आदमी गड्ढे भरने के काम में लगे हुए थे उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया और जब मीडिया की टीम उस स्थल पर पहुंची तो सड़क कार्य में लगे मजदूरों और मुंशी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया उन्होंने बताया कि हमें जैसा मटेरियल दिया गया है हम उसी हिसाब से अपना कार्य कर रहे हैं। और मीडिया की टीम से भी अभद्रता की.

इस सड़क मार्ग में लग रहे पैबंद

सड़क मार्ग पर एमपीआरडीसी द्वारा सड़क पर गड्ढे भरने का कारण ऐसा लग रहा है की इन विभागीय लापरवाही से सिर्फ सड़क पर पैबंद जैसे लगे नजर आ रहे हैं।न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और ना ही सही तरीके से भरने वाले गड्ढों की सफाई की जा रही है डंपर से सिर्फ नंबर डालकर बगैर सफाई के ही इन गड्ढों को भरा जा रहा है और ना ही इनकी लाइनिंग की जा रही है रोड के दोनों और बगैर किसी मापदंड के डांबर फैलाया जा रहा है जबकि सड़क के दोनों ओर नाप कर लाइनिंग की जाना चाहिए जो यह मजदूर नहीं कर रहे हैं। विभाग की भी लापरवाही सामने आई है। कोई भी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी मरम्मत स्थल पर मौजूद नहीं है और इस मरम्मत कार्य में सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के बाद किसी से भी यह पूछा जाए कितने दिन चलेंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)