देश का सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माना जाने वाले इलाके विजय चौक की सुरक्षा में पुलिस और अन्य एजेंसियां कितनी चाक चौबंद हैं इसकी पोल शनिवार को सुबह खुलती दिखी. सुबह 4 बजे यहां एक ऑडी कार ने आतंक मचा दिया. तेज रफ्तार से आई इस सफेद रंग की ऑडी कार के चालक ने स्टंट किए और विजय चौक के कई चक्कर लगाए. इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी.
बता दें कि दिल्ली के इस बेहद संवेदनशील इलाके में ही संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) मौजूद है.
आवाज इतनी तेज की भागने लगे लोग
इस दौरान कार की आवाज इतनी तेज थी कि यहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ मीडियाकर्मी भी वहां से भागने लगे. इसके बाद चालक कार को एक बार फिर कार को भगाता हुआ वहां से गायब हो गया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कार की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कार का कुछ पता नहीं चल सका है.
संसद पर हो चुका है हमला
संसद के पास जिस तरह से इस कार ने आतंक मचाया उससे संसद की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 में भी संसद पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 9 लोग शहीद हुए थे. उस समय एक सफेद एम्बेसेडर कार में पांच आतंकवादी संसद तक पहुंचे थे और 45 मिनट तक संसद पर गोलीबारी की थी.