Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किये गए डबरा एस डी एम एवं एस डी ओ पी

उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किये गए डबरा एस डी एम एवं एस डी ओ पी

* कोई चलता है पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनता है।
है वही शूरमा इस जग में जो दुनियां में पूजा जाता है।।

(मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार)
आम सभा, ग्वालियर।

रविवार को डबरा तहसील प्रांगण के मीटिंग हॉल में आई ए एस प्रखर सिंह एस डी एम डबरा एवं विवेक कुमार शर्मा एस डी ओ पी डबरा को बी के शर्मा अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ ग्वालियर एवं क्षेत्रीय किसान भाईयों द्वारा डबरा क्षेत्र के किसानों एवं आम जनमानस के प्रति सेवा भाव से उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्तिपत्र व माँ सरस्वती की प्रतिमा, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान की वेला में शामिल किसान भाई सरनाम सिंह यादव किटोरा, मान सिंह मेहगांव, बाबूलाल वाथम किटोरा, जय नारायण साहू भगेह, ओम प्रकाश साहू भोरी, दीनू गुप्ता किटोरा, जय कुमार शर्मा धमनिका,उत्तम सिंह राणा सहोना, जगदीश साहू भगेह, संजय जैन रिठौदन करैया, राम वरन लखन पुरा, राकेश साहू भोरी बाले डबरा एवं समस्त किसान भाई उपस्थित रहे।