– फर्जी दस्तावेजों पर सिम एक्टीवेट कर दूसरे राज्यों में बेचते थे।
– आरोपी आधार कार्ड में फोटो स्वयं का लगाते है एवं नाम व पता फर्जी उपयोग करते है।
– आरोपी फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर स्वयं पीओएस एजेण्ट रजिस्टर्ड हो जाते है।
– आरोपी पीओएस एजेण्ट में स्वयं की फोटो का उपयोग करते है।
– आरोपी पीओएस एजेण्ट में भोपाल के पते का उपयोग करते है।
– आरोपी अभी तक अलग-अलग नाम एवं पते पर लगभग 1200 सिमे एक्टीवेट कर सायबर अपराधियों को दे चुके है।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं उपायुक्त अपराध अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर अक्षय चैधरी के दिषा निर्देषन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फर्जी दस्तावेजों पर सिम एक्टीवेट कर सायबर अपराधियों को पहुचाने वाले गिरोह के 02 पीओएस एजेण्ट एवं 01 डिलेवरी वाय कुल 03 आरोपियों को करैरा जिला शिवपुरी से किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम – दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को आवेदक अनिल कुमार शर्मा निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 10.12.2021 को एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेण्ट से बात कर रहा हूॅ, आपके क्रेडिट कार्ड का कार्ड प्रोटेक्षन प्लान बंद करने के लिये काॅल किया है। कार्ड प्रोटेक्षन प्लान बंद करने के नाम पर फरियादी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं ओटीपी लेकर फरियादी के साथ कुल 116448/-रूपये की धोखाधडी की गई। षिकायत आवेदन में तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानाकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व अपराध क्रमांक 18/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
तरीका बारदात – आरोपीगणों के द्वारा फर्जी दस्तावेजों पर सिमे एक्टीवेट की जाती है जिसके लिये आरोपी पहले फर्जी नाम एवं पते का आधार कार्ड तैयार करवाते है, जिसमें नाम एवं पता किसी और का होता है एवं फोटो आरोपियो की होती है। उसी आधार पर फर्जी नाम एवं पते पर टेलीकाॅम कंपनी में स्वयं को पीओएस एजेण्ट रजिस्टर्ड करवाते है और पीओएस एजेण्ट रजिस्टर होने के बाद फर्जी आधार कार्ड पर सिमे चालू कर दिल्ली में सायबर अपराधियों को बेच देते है।
पुलिस कार्यवाही – सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर करैरा जिला शिवपुरी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सिम एक्टीवेट करने में उपयोग किये गये 10 मोबाइल फोन जप्त किये गये है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाष जारी है।
पुलिस टीम – उनि पारस सोनी, सउनि सेशनाथ सिंह, सउनि चिन्नाराव, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 4113 राघवेन्द्र दांगी, आर. 2175 यतिन चैरे।
गिरफ्तार आरोपीगणों का विवरण :-
1. हेमन्त लोधी
2. दिलीप गुर्जर
3. रोहित योगी