आम सभा (हिमांशु सिंह) भोपाल।
मध्यप्रदेश की शिवराज जी की सरकार ने लव जिहाद का कानून अध्यादेश के माध्यम से बनाने पर संस्कृति बचाओ मंच ने जश्न मना कर मुख्यमंत्री गृहमंत्री एवं मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया की पिछले कई वर्षों से संस्कृति बचाओ मंच एवं हिंदू संगठन लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग करते चले आ रहे थे जिसका की सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने यह लव जिहाद का कानून मध्य प्रदेश में लागू किया संस्कृति बचाओ मंच ने ढोल नगाड़ों आतिशबाजी और मिठाई वितरण करके अपनी खुशी प्रकट की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष आधी आधी चोरिया निलेश राजपूत संस्कृति बचाओ मंच भोपाल संभाग के अध्यक्ष विकास बाजपेई, पंकज गजभिए, अंकित शर्मा, कुबेर थापा, महेंद्र तोमर, अंशुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।