आम सभा, भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने महुआ मित्रा को चेतावनी दी है कि जिस प्रकार से तुमने मां काली का अपमान किया उससे पूरा हिंदू समाज में रोष है और आपको हम चेतावनी देते हैं कि आप खुले आम माफी मांगे और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आप शीघ्र ईशनिंदा कानून लाकर इन जैसे धुर्त लोगों के ऊपर लगाम लगाएं जिस प्रकार से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है यह अब एक चलन सा हुआ जा रहा है, पब्लिसिटी स्टंट हुआ जा रहा है अब हमारे देवी देवताओं के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करेगा उसे संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने महुआ मित्रा को चेतावनी दी है कि अगर वह मध्यप्रदेश में आएंगी तो उनका मुंह काला करके उन्हें गधे पर घुमाया जाएगा।
हम भूल जाएंगे कि तुम स्त्री हो वैसे भी तुम स्त्री के नाम पर कलंक हो तुम्हारे जैसी औरतों का होना हमारे हिंदू समाज के लिए एक धब्बा है तुम्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए जिसने कि हिंदुस्तान में जन्म लिया है तुम कहती हो कि भारत में मुझे नहीं रहना जहां पर कि इस प्रकार की स्वतंत्रता ना हो तो बिल्कुल बांग्लादेश चली जाओ या पाकिस्तान चली जाओ या किसी अन्य देश में चली जाओ तुम्हारे जैसी औरतों का हिंदुस्तान में रहना गलत है तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि देवी देवताओं का अपमान करके हिंदू समाज की जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास कर रही हो उसकी हम सरासर कड़ी निंदा करते हैं और तुम्हें चेतावनी देते हैं कि अगर तुम ने माफी नहीं मांगी और कहीं मध्यप्रदेश में गलती से तुम आ गई तो तुम्हारा मुंह काला करके तुम्हें गधे पर घूमाएंगे।