
आम सभा, भोपाल : लॉकडाउन के कारण कई लोग घर में बैठे हैं ऐसे में आप अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं सेन्टर फाॅर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफाॅरमेंस (क्रिस्प) ने कई कोर्सेस की शुरुआत की है । आॅनलाइन कोर्सेस में रूचि रखने वाले विद्यार्थी www.crispindia.com वेबसाइट पर जाकर नाममात्र शुल्क में अपना नामांकन कर सकते हैं। प्रषिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त वे क्रिस्प के प्रषिक्षकों द्वारा ई-मेल के माध्यम से मार्गदर्षन भी प्राप्त कर सकतेे हैं।
क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेष शर्मा के अनुसार यह सभी कोर्सेस उद्योगों में रोजगार उपलब्धता की जरूरत के अनुसार विकसित किए गए हैं एवं विभिन्न स्किल सेट््स में दक्षता प्रदान करते हैं। क्रिस्प आज भारत वर्ष में 750 उद्योगों के कर्मचारियों, सरकारी विभागों एवं विष्वविद्यालयों को विभिन्न सेवायें प्रदान कर रहा है। क्रिस्प द्वारा पिछले पाँच वर्षों में 25000 से ज्यादा विद्यार्थियों को क्लासरूम प्रषिक्षण प्रदान किया गया है। इनमेें से ज्यादातर विद्यार्थी देष एवं विदेष मंे उच्च पदों पर कार्य कर रहे है अथवा अपना व्यवसाय चला रहे है।
सेन्टर फाॅर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफाॅरमेंस (क्रिस्प), तकनीकी षिक्षा एवं प्रषिक्षण प्रदान करने की एक अग्रणी संस्था है एवं उच्च तकनीक में पिछले 25 वर्षों से उद्योगों के कर्मचारियों को प्रषिक्षण प्रदान कर रही है। अपनी उत्कृृष्टता एवं अनुभव के आधार पर क्रिस्प के विषेषज्ञों द्वारा रोजगारोन्मुखी आॅनलाईन कोर्सेस तैयार किए गए हैं। यह सभी कोर्सेस तकनीकी छात्रों जिनमें इंजीनियरिंग एवं डिप्लोेमा के छात्रों हेतु उपयुक्त हैं, जिनकी अवधि 10 से 70 घन्टे के बीच है, यह सभी कोर्सेस घर पर बैठकर पूर्ण किए जा सकते हैं।
लॉकडाउन के बीच अपने खाली समय का सबसे अच्छा उपयोग करने का यह बेहतरीन तरीका है।
Dainik Aam Sabha