
आम सभा, भोपाल : विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल द्वारा प्रत्येक सप्ताह के निश्चित दिवस बुधवार को निश्चित गौ शाला पर एक निश्चित प्रखंड द्वारा गौ सेवा का कार्य करता है.

इसी कार्यक्रम के अनुसार आज दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे से भोपाल विभाग जिला वीर सावरकर के प्रताप प्रखंड के सम्मानित कार्यकर्ताओ एवं गौ भक्तों द्वारा विश्व हिन्दू परिषद सुखी सेवासेबनिया भदभदा, विदिशा रोड पर स्थित गौ शाला पर गोबर उठाना ;झाड़ू लगाना ; बीमारू गाय को उठाकर खड़ा करना; भूसा डालना; हरा चारा खिलाना आदि आदि सेवा कार्य किए गए.

इस शुभ अवसर पर प्रांत सह संगठन मंत्री राजकुमार सिंह, प्रान्त सह धर्माचार्यसंयोजक राकेश श्रीवास्तव, विभाग मंत्री राजेश साहू , जिला मंत्री मोहन सरदार, विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल, जिला सहसंयोजक जीवन शर्मा , ज़िला गौरक्षा प्रमुख बलवीर यादव, जिला धर्म प्रसार प्रमुख अभिषेक शर्मा, प्रताप प्रखंड मंत्री नितिन साहू, प्रखंड संयोजक चंचल डोंगरे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Dainik Aam Sabha