– निगम अमला आपदा नियंत्रण हेतु सदैव तत्पर रहे
– कोरोना संक्रमण के इस दौर में निगम कर्मचारी स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें
आम सभा, भोपाल : निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस) ने वर्षा ऋतु में जलभराव/बाढ़ व अन्य आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित गति से राहत पहुंचाने एवं आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निगम अमला आपदा नियंत्रण हेतु सदैव तत्पर रहे और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करे।
श्री चौधरी ने निगम द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों व भोपाल के नाला-नालियांे, जलभराव के संभावित स्थानों, वर्षा पूर्व नालों की सफाई आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्राप्त की और कोरोना वायरस के संक्रमण से निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सुरक्षित रखने के उपाय करने एवं किसी भी कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई होने पर घर पर ही रहने और तुरंत जांच/इलाज कराने के निर्देश दिए साथ ही इस संबंध में कर्मचारियों को निरंतर सावधानी बरतने हेतु संदेश भी दिए जाए तथा कर्मचारियों को हाईड्रोक्लोरोक्वीन गोली खाने की समझाइश भी दी। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्तगण सर्वश्री हरेन्द्र नारायण, मयंक वर्मा, पवन सिंह, शास्वत सिंह मीणा, उपायुक्त, नगरयंत्री, उप नगरयंत्री व स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य मौजूद थे।
निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस) ने निगम के आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए वर्षा ऋतु में आपात स्थिति से निपटने हेतु की गई तैयारियों, शहर के छोटे-बड़े नालों एवं वर्षा पूर्व नाला-नालियों की सफाई, जलभराव के संभावित स्थानों एवं पूर्व में बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति में किए गए कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। श्री चौधरी ने कहा कि कोई भी आपदा पहले से बताकर नहीं आती है इसलिए आवश्यक है कि आपदा नियंत्रण हेतु निगम अमला सदैव तत्पर रहे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तनमयता के साथ करे।
निगम आयुक्त ने कोरोना की वैश्विक महामारी के इस दौर में निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य के दौरान अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे और अपने परिजनों की भी चिंता करे। श्री चौधरी ने हृदय रोग और शुगर के मरीजों को छोड़कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हाईड्रोक्लोरोक्वीन की गोली लेने और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर घर में ही रहने एवं जांच/इलाज तुरंत कराने के निर्देश दिए साथ ही इस संबंध में कर्मचारियों को निरंतर सावधानी बरतने हेतु संदेश भी दिए जाए। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि निगम के कार्यालयों को प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जाए।
समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी को अवगत कराया गया कि शहर में लगभग 810 बड़े नाले है जिनमें से पोकलेन व अन्य मशीनों के माध्यम से 90 प्रतिशत सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है शेष कार्य जारी है। शहर में संभावित जलभराव क्षेत्रों की जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया गया कि इन क्षेत्रों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जोन स्तर का अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहता है और तत्परता से नागरिकों को राहत दी जाती है।
बैठक में मुख्य आपात नियंत्रण कक्ष, कर्मशाला स्थित नियंत्रण कक्ष सहित जोन स्तर पर आपात नियंत्रण कक्षों की स्थापना एवं आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही जर्जर एवं भयप्रद भवनों के विरूद्ध कार्यवाही, वर्षा एवं तेज हवा से गिरने वाले पेड़ों को तत्काल हटाने के लिए जोन स्तर पर उद्यानिकी अमला त्वरित कार्यवाही हेतु उपलब्ध रहता है तथा फॉयर ब्रिगेड का अमला भी आपात स्थिति में कार्यवाही के लिए सतर्क रहता है। इसके अलावा कहीं पर भी पानी भरने की शिकायत पर डी.वाटरिंग पम्प तथा सीवेज के वाहनों से राहत दी जाती है।