Wednesday , October 29 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लिया साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा

भोपाल / निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लिया साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा

– साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर एक सहायक स्वास्थ्य अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकने और एक को सख्त चेतावनी देने तथा एक दरोगा का वेतन काटने के निर्देश

– क्षमता से अधिक लोगों को बिठाने एवं सुरक्षा उपकरणों के बिना संचालित नाव कराई जप्त

आम सभा भोपाल : निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के दृष्टिगत् शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और खानूगांव एवं पुरानी जेल क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर जोन क्रमांक 02 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त नोटिस देने और जोन 08 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं वार्ड क्रमांक 08 के दरोगा का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने नालों की बेहतर साफ-सफाई व आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराने, सुलभ जनसुविधा केन्द्रों की व्यवस्थाएं और बेहतर बनाने एवं सौंदर्यीकरण हेतु गमले रखवाने तथा पार्काें में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पाट फाईन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने बड़े तालाब में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर बिना सुरक्षा उपकरण के नौका विहार कराने वाले नाव संचालक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नाव जप्त कराई और झील संरक्षण प्रकोष्ठ के कर्मचारियों को निरंतर निगरानी कर इस प्रकार नाव संचालक करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए साथ ही बड़ी झील के किनारों की बेहतर साफ-सफाई कराने व अनेक क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री एम पी सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शनिवार को प्रातः भारत माता चैराहा, सरस्वती नगर, भदभदा रोड, प्रोफेसर कालोनी, वर्धमान पार्क, खानूगांव, एयरपोर्ट, स्टेट हेंगर, पुरानी जेल, ठंडी सड़क, सीपीए वन क्षेत्र आदि स्थानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भारत माता चैराहा क्षेत्र में सरस्वती नगर नाला व भदभदा विश्राम घाट स्थित नाले का निरीक्षण किया और नालों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने, नाले के आसपास मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने सुलभ जनसुविधा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई सहित नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, जनसुविधा केन्द्र के दरवाजों को मरम्मत कराने एवं सौंदर्यीकरण हेतु गमले आदि रखवाने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने प्रोफेसर कालोनी, वर्धमान पार्क, कमला पार्क रेत घाट क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई कराने और पार्कों में गंदगी फैलाने वालों पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

खानूगांव बस्ती क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर निगम आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन 02 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत यादव को सख्त नोटिस जारी करने एवं वार्ड क्रमांक 08 के दरोगा श्री संजय खरे का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री चैधरी ने पुरानी जेल के पीछे साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न होने एवं कचरे का ढेर पड़ा होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन 08 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुरील की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने एयरपोर्ट एवं स्टेट हेंगर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त ने जप्त कराई नाव

वर्धमान पार्क के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री चैधरी ने देखा कि बड़ी झील में बिना सुरक्षा उपकरण के क्षमता से अधिक लोगों को बिठाकर नौका विहार कराया जा रहा है, इस पर निगम आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने समक्ष ही नाव जप्त कराई और संचालक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए तथा झील संरक्षण प्रकोष्ठ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह तालाब में चलने वाली नावों की सतत् रूप से निगरानी रखे और अनियमितता करने वाले नाव संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। निगम आयुक्त ने खानूगांव क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान झील के किनारे उच्चस्तरीय साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)