* साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी
को नोटिस जारी करने, एक दरोगा की वेतन वृद्धि रोकने, एक दरोगा सहित
तीन अन्य कर्मचारियों का वेतन काटने के दिये निर्देश
आम सभा,भोपाल।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर की साफ-सफाई व कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम आयुक्त चौधरी ने साफ-सफाई कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर एक सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी करने, एक दरोगा की वेतन वृद्धि रोकने तथा एक दरोगा सहित तीन अन्य कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने सड़क पर कचरा डालकर गंदगी करने वाले व्यवसायियों एवं निगम की संपत्ति पर विज्ञापन के पोस्टर / पम्पलेट चस्पा करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी. सिंह, अधीक्षण यंत्री आर.के. सक्सेना, संबंधित क्षेत्र के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत इब्राहिमपुरा, इतवारा, मंगलवारा आजाद मार्केट, कोतवाली रोड, बेलदारपुरा, नादरा बस स्टैण्ड चौराहा, भोपाल टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज रोड, यादगार ए शाहजहानी स्थित गार्बेज ट्रासफर स्टेशन, पुलपुख्ता, चिकलाद रोड, जिसी, बोगदापुल से सुभाष नगर रेल्वे फाटक रोड पर निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, प्रभात चौराहा, राजेन्द्र नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन 80 फिट रोड अशोका गार्डन तथा अन्ना नगर के पास निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त चौधरी ने अपने दायित्वों का निर्वहन उचित ढंग से न करने व कार्य में लापरवाही बरतने पर जोन क्रमांक 5 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी करने जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 20 के दरोगा की वेतन वृद्धि रोकने, जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 के दरोगा, जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 के वाहन चालक एवं हेल्पर का वेतन काटने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त चौधरी ने निरीक्षण के दौरान आजाद मार्केट में दो गन्ने की चरखी वालों द्वारा सड़क पर कचरा डालकर गंदगी फैलाने सब्जी व्यवसायी द्वारा डस्टबिन न रखने पर उक्त व्यवसायियों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने कोतवाली रोड पर सड़क पर घरों का कचरा पड़ा पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड क्रमांक 20 के दरोगा की वेतन वृद्धि रोकने तथा सुपरवाइजर का वेतन काटने के निर्देश दिए। जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 के बेलदारपुरा गली नंबर 2 में सड़क पर अधिक मात्रा में कचरा पड़ा पाया गया तथा रहवासियों ने नाली की सफाई न होने की शिकायत निगम आयुक्त से की, जिस पर जोन क्रमांक 5 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी करने तथा दरोगा का वेतन काटने के निर्देश दिए निगम आयुक्त चौधरी ने यादगार-ए-शाहजहांनी स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और एमआरएफ तथा कचरा पृथक्कीकरण बेइंग मशीन आदि के संबंध में
जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने सीवेज की चार गाड़ियां खड़ी पाये जाने पर सीवेज प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रातः 9 बजे तक सभी गाड़िया अनिवार्य रूप से शिकायतों के निराकरण हेतु निकलना चाहिए।
निगम आयुक्त चौधरी ने चिकलोद रोड पर आयशा अपार्टमेंट के पास नाली की सफाई का जायजा लिया, जिसी स्थित राजधानी नाश्ता घर के बाहर दो अलग-अलग डस्टबिन न पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने बोगदापुल से सुभाष नगर रेल्वे फाटक मार्ग पर निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्थल पर सड़क, नाली एवं कार्टनवाल निर्माण आदि की जानकारी प्राप्त की निगम आयुक्त चौधरी ने प्रभात चौराहा स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया और साफ सफाई, लाईट, पंखे एवं पानी की व्यवस्थाओं को देखा और इंट्री रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए। सुलभ जनसुविधा केन्द्र के पास निगम की संपत्ति पर प्रायवेट विज्ञापन के पोस्टर / पम्पलेट चस्पा करने वाले के विरूद्ध संपत्ति विरूपण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने राजेन्द्र नगर गार्बेज ट्रासफर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्थल पर वार्ड क्रमांक 38 के कचरा वाहन का अवलोकन किया जिसमें बिना पृथक्कीकरण किये हुए मिक्स कचरा पाये जाने पर वाहन चालक एवं हेल्पर का वेतन काटने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने अन्ना नगर के पास स्थित निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों से निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा यहां सड़क, नाली एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।