Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मध्यप्रदेश / कोरोना मुक्त हुआ मध्यप्रदेश का एक और जिला, रिकवरी रेट शत- प्रतिशत

मध्यप्रदेश / कोरोना मुक्त हुआ मध्यप्रदेश का एक और जिला, रिकवरी रेट शत- प्रतिशत

रायसेन जिले से आईं एक सुखद खबर

रायसेन / भोपाल। वैश्विक संकट कोरोना महामारी के जोखिम भरे दौर में रायसेन जिले से एक बेहद सुखद व राहत भरी खबर सामने आई। जिले के कोरोना संक्रमित अंतिम दो मरीजों के आज जिला चिकित्सालय से पूर्णत: स्वस्थ्य होकर घर लौटेने के साथ ही रायसेन जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया। जिले का रिकवरी रेट शत-प्रतिशत हो गया।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मती मोनिका शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, चिकित्सकों और पुलिस के सतत प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप रायसेन जिले ने यह सफ़लता प्राप्त की। बेहतर प्रबंधन एवं अथक प्रयासों, चिकित्सकों, पेरामेडिकल स्टाफ और पुलिस की कड़ी मेहनत तथा कोरोना संक्रमित मरीजो की दृढ़ इच्छाशक्ति से जिले के कोविड सेंटर और भोपाल में भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण काल मे पूरी टीम सजगता से जुटी रही। कंटेनमेंट क्षेत्रो में निवासरत लोगों की आवश्यक सुविधाओं के लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं एवं सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई, लोगों को लगातार संक्रमण की जागरूकता संबंधी जानकारी दी गयी व बचाव हेतु आवश्यक निर्देश सुलभ माध्यमों से पहुंचाए गए। प्रशासन की सजगता, सतत निगरानी और जिले के नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिये गये सहयोग के फलस्वरूप यह संभव हो सका।

कलेक्टर भार्गव एवं एसपी मती शुक्ला ने जिले के नागरिकों को लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान धैर्य बनाये रखने व कोरोना से लडऩे में प्रशासन को दिये गये सहयोग लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने रायसेन के नागरिकों से अपील की- कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का कड़ाई से पालन करें, नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं या सैनीटाइज़ करते रहें, बाहर निकलते समय फेस मास्क या कवर का उपयोग करें ताकि जिला संक्रमण से मुक्त रह सकें।

उन्होंने जिले या राज्य के बाहर अथवा विदेश से आने वाले लोगों से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मे तुरंत सूचना देने की अपील की है। नागरिकों से भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके पड़ोस या मोहल्ले में बाहर से आता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। उल्लेखनीय है की जिले के 67 मे से 64 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ्य हो गये हैं व गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचे तीन मरीजो की मृत्यु हो गयी। रायसेन जिला भविष्य में संक्रमण से मुक्त रहे, इसके लिए प्रशासन, पुलिस और नागरिक तत्पर व निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)