भोपाल :
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा है कि इस योजना में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण करने का लक्ष्य है। गौशालाओं के निर्माण कार्य तेजी से पूरे किये जा रहे हैं। इप निर्माण कार्यों पर अब तक 9395 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।
उक्त जानकारी मंत्री श्री पटेल ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक में दी। श्री पटेल ने निर्देश दिये कि मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता दी जाये तथा इन्हें समय-सीमा में पूरा किया जाये। ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रदेश के 36 जिलों में कराये जा रहे नदी पुनर्जीवन कार्यों के परिप्रेक्ष्य में संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर्स का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कपिल धारा कूप और सुदूर सड़क निर्माण के कार्य भी शीघ्र पूरे करायें जायें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनरेगा श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के जरिये प्रदेश में 7 लाख 20 हजार 84 निर्माण कराये गये हैं तथा वित्त वर्ष में 2461 करोड़ की राशि मजदूरी के रूप में भुगतान की जा चुकी हैं।