– 15 सूत्रीय लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा
– लंबित मांगों का जल्द निराकरण करने की मांग
– प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
आम सभा, अरविन्द सिंह, भोपाल। महंगाई भत्ता केंद्र के समान वेतन वृद्धि का एरियर शीघ्र पदोन्नति के आदेश जारी करने समय 15 सूत्रीय लंबित मांगों के जल्द निराकरण हेतु लंबे समय से प्रदेश के राष्ट्रीय कर्मचारियों का संगठन जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति शासन के समक्ष अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए अनुनय विनय करता रहा है अब तक मांगों का निराकरण ना होने के चलते समिति द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अहम निर्णय लिया गया जिसमें आगामी रणनीति के तहत चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा भी तय की गई समिति के प्रदेश संयोजक प्रमोद तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन को अपनी मांगों से अवगत कराने हेतु बुधवार को संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मुख्य सचिव को 15 सूत्रीय लंबित मांगों का मांग पत्र प्रेषित किया गया साथ ही शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए संगठन ने अपनी आगामी रणनीति के तहत जल्द मांगों के निराकरण ना होने की स्थिति में प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी भी दी अपनी मांगों को सीएम और मुख्य सचिव तक पहुंचाने के लिए संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर नेमा प्रदेश सचिव राजकिशोर रैकवार भोपाल संभाग के संभागीय अध्यक्ष एल एस वर्मा जिला शाखा के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.