कांग्रेस ने पूर्वी यूपी के बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महाराजगंज लोकसभा सीट के लिए गुरुवार रात टिकट दिया और अगले दिन दोपहर तक उनका टिकट काट दिया. हालांकि तनुश्री त्रिपाठी को शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की ओर से इसी संसदीय क्षेत्र से पहले ही टिकट दिया गया था. कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने के बाद तनुश्री के भाई अमनमणि त्रिपाठी ने कहा था कि वह कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के साथ-साथ तनुश्री का नाम भी शामिल था. लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से जारी नई सूची में तनुक्षी का टिकट काट दिया गया और उनकी जगह सुप्रिया श्रीनेत को टिकट दिया गया है. सुप्रिया कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी हैं. हर्षवर्धन ने 2009 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.