रायपुर
चुनावी नतीजों के बाद विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. निकाय के नतीजों और पंचायतों के रुझानों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, बोरिया बिस्तर बांधकर कांग्रेस को इटली चले जाना चाहिए. पंजाब का दायित्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया गया है. हिमालय भी पास है, वही से तप करने निकल जाना चाहिए.
पुरंदर मिश्रा ने नैतिकता के आधार पर दीपक बैज को इस्तीफा देने की ओर इशारा करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ छोड़कर बैज को ओडिशा शिफ्ट हो जाना चाहिए. हार हुई, जनादेश स्वीकार करने के लिए होता है.
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					