मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मचा EVM विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम की जानकारी मांगी गई है. पूरे चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम, उपयोग में लाई गई ईवीएम और बिना उपयोग वाली ईवीएम समेत खराब हुई ईवीएम के नंबरों की जानकारी मांगी गई है.
कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में सुरेश पचौरी ने आशंका जताई गई है कि ईवीएम के जरिए गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने भोजपुर विधानसभा में स्ट्रांग रूम के बाहर लैपटॉप के जरिए हैकिंग की भी आशंका जताई है. (यह पढ़ें- EVM विवाद: सुरेश पचौरी पहुंचे स्ट्रांग रूम, प्रशासन के प्रति जताई नाराजगी)
वहीं ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस ने अपनी ओर से गतिविधियां तेज कर दी हैं. हालांकि ईवीएम पर लगातार खड़े होते संदेह के सवालों के बीच आखिरकार चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने भी भोपाल में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के बाद कांताराव ने कहा कि चुनाव आयोग के 100 फीसदी नियमों का पालन ईवीएम की सुरक्षा में किया जा रहा है.
कांताराव ने कहा कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है. तीन स्तर पर ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है. कोई भी निरीक्षण करने को जा रहा है तो उसका मोबाइल बाहर रखवाकर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. वहीं सागर, खरगौन, सतना और अब खंडवा के पंधाना में ईवीएम लेट पहुंचने पर कांताराव ने कहा कि जांच रिपोर्ट मंगवाई गई है. उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.