Sunday , July 6 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भंडारी अस्पताल में मारपीट के दौरान मौजूद थे कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

भंडारी अस्पताल में मारपीट के दौरान मौजूद थे कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

इंदौर

इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला के विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक से मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में अब कांग्रेसी पार्षद और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। असल में गुरूवार को भंडारी अस्पताल का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें चिंटू चौकसे अपने समर्थकोंं के साथ अस्पताल के गेट पर ही खड़े दिखाई दे रहे हैं। वे यहां अपने समर्थकों से कुछ बात कर रहे हैं और उसके कुछ देर बाद ही जब कपिल परिजनों के साथ अस्पताल के गेट पर पहुंचते हैं तो चिंटू के समर्थक उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। इसके पूर्व टैंकर वाले घटनाक्रम में चिंटू मौके पर नहीं मिले थे। उस मामले में कांग्रेस ने दावा किया था कि जिस समय मारपीट का घटनाक्रम हुआ उस समय चिंटू चौकसे एक भंडारे में जाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस नए वीडियो के सामने आने के बाद चिंटू की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं।
कांग्रेस ने दावा किया था कि चिंटू अस्पताल में नहीं थे

इंदौर में कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे से जुड़ा एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है। भंडारी हॉस्पिटल में कपिल पाठक से उपचार के दौरान हुई मारपीट की घटना के दौरान चिंटू चौकसे मौके पर मौजूद थे और अपने समर्थकों को मारपीट के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल पाठक की पत्नी लगातार चिंटू चौकसे से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं, लेकिन चौकसे की मौजूदगी में ही हमला जारी रहता है।

कॉरिडोर में लगे कैमरे ने उगला सच

असल में अभी तक कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की तरफ से मारपीट का जो वीडियो जारी किए गए थे। उसमें भंडारी अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग दी गई थी। यह कैमरा ठीक गेट पर ही लगा हुआ था। इसमें केवल गेट के बाहर का ही घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ था। वहीं, जो नया वीडियो आया है वह गेट के अंदर कॉरिडोर में लगा हुआ है। इस वीडियो में चिंटू साफ तौर पर अपने समर्थकों के साथ गेट के पास खड़े नजर आ रहे हैं। जब उनके समर्थक हमला करने लगते हैं तो वे अस्पताल के अंदर भागते नजर आ रहे हैं। इन दोनों ही वीडियो में जो समय आ रहा है वह रात 10.48 का ही आ रहा है। इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि दोनों वीडियो उसी समय के हैं।

इस वीडियो से जांच को मिलेगी नई दिशा

नए वीडियो में चिंटू चौकसे खुद अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अब मामले की जांच को तेज कर दिया है और वीडियो फुटेज को भी जांच का अहम हिस्सा बनाया गया है। फिलहाल चिंटू चौकसे जेल में बंद हैं और अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और भी सख्त हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज की पुष्टि की जा रही है और इसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अभी तक एक ही वीडियो के आधार पर हो रही थी जांच

अभी तक बीजेपी नेताओं ने भंडारी अस्पताल का एक वीडियो विजयनगर पुलिस और डीसीपी को दिया था, जिसमें भी कपिल के साथ मारपीट होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो के आधार पर कपिल के परिजन व बीजेपी नेता चिंटू चौकसे व दो अन्य आरोपियों पर एक और एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं। लेकिन विजयनगर पुलिस ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि पहले वीडियो की फॉरेंसिक जांच होगी उसके बाद ही इसमें कोई कार्रवाई हो पाएगी। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी चिंटू की तरफ से क्रॉस एफआईआर कराने की बात कर रही है, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पहले जांच होने की बात कही है।

चिंटू चौकसे की मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल पुलिस को सौंपेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार और बुधवार दोनों दिन पुलिस से संपर्क कर अपनी बात रखी कि दोनाें ही घटनास्थलों पर चिंटू चौकसे मौजूद नहीं थे। इसके लिए पुलिस चिंटू की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करवा सकती है। अगर पुलिस यह नहीं कर पा रही है तो फिर कांग्रेस स्वयं चिंटू के मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल निकालकर पुलिस को सौंपेगी।
पहले क्रॉस FIR, फिर जमानत अर्जी लगाएंगे

    चौकसे समर्थक कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे इस पूरे घटनाक्रम में पहले चिंटू की तरफ से क्रॉस एफआईआर कराना चाहते हैं। इसको लेकर वे पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनका भी कहना यही है कि पहले सभी तथ्यों की जांच होगी उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, जमानत को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि वे क्रॉस एफआईआर कराने के बाद ही सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाएंगे। वहां से मदद नहीं मिली तो वे हाईकोर्ट जाएंगे।

क्या है नए वीडियो में और यह लगे आरोप

बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने यह वीडियो जारी किया है। यह भंडारी अस्पताल के नीचे का वीडियो है, यह वही अस्पताल है जहां घटना के बाद पाठक भर्ती हुए और यहीं पर चौकसे का भतीजा रोहन चौकसे भी भर्ती है। यह वीडियो रात 10.48 बजे का है, इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग भागते हुए वहां आए और उन्होंने पाठक परिवार को पीटना शुरू कर दिया। मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि यह चौकसे परिवार है और इनके साथ चिंटू भी था और उन्होंने यहां भी कपिल पाठक और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया है। इस मामल में नगराध्यक्ष मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर इसकी जांच की भी मांग की है।
इसके पहले यह आए थे वीडियो

1- इस घटना में सबसे पहले घायल कपिल पाठक का वीडियो आया जिसमे वह लहू लुहान है

2- फिर दूसरा वीडियो आया हथियार लेकर चौकसे परिवार के लोगों को पाठक के घर के बाहर घूमने का और कार तो तोड़ते हुए

3- इसके बाद रोहन चौकसे का वीडियो कांग्रेस ने जारी किया, पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने और कहा कि रोहन का ज्यादा चोट आई, फिर रोहन की फरियाद पर पाठक परिवार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज क्यों नहीं हुआ।

4- फिर चौकसे परिवार और कांग्रेस ने बम फोड़ा, उन्होंने चिंटू चौकसे का 9.32 बजे का वीडियो जारी किया, इसमें वह एक भंडारे में शामिल हुए, इसी समय पर पुलिस ने चौकसे को पाठक परिवार पर हमले का आरोप बनाया है। एक समय पर चिंटू दो जगह कैसे हो सकते हैं

5- अब बीजेपी का यह वीडियो सामने आया, इसमे आरोप है कि पाठक परिवार पर चिंटू चौकसे और अन्य ने अस्पताल में हमला किया।
अभी तक यह हुआ घटनाक्रम

घटनाक्रम 19 अप्रैल की रात 9.30 बजे का है। इसमें पाठक परिवार का आरोप है कि चिंटू चौकसे, उनके बेटे ईशान, उनके बड़े भाई राधेश्याम व उनके पुत्र रोहन व अन्य ने ट्रैक्टर विवाद में घर में घुसकर मारपीट की। उनके हाथ में तलवार, लोहे की रॉड, डंडे के साथ मारपीट की। इसके बाद रात को ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा सक्रिय रहे। रात को ही पुलिस ने पाठक के बयान लिए और  20 अप्रैल की सुबह सात बजकर 22 मिनट पर पुलिस ने केस दर्ज किया और साथ ही चिंटू को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ सुभाष यादव और रवि प्रजापत भी गिरफ्तार हुए, दोपहर में ही कोर्ट पेश किया गया और सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस पर कांग्रेस भड़क गई और पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया और इसमें चौकसे के बेवजह फंसाना बताया। वहीं बीजेपी भी हमलावर हुई और चिंटू को आदतन अपराधी बताते हुए पहले भी 11 केस होना बताया। अब बीजेपी ने यह नया वीडियो भी जारी कर दिया।
 पुलिस एफआईआर में यह लिखा टाइम और घटना

एमवायएच में फरियादी कपिल पाठक पिता रमेश कुमार पाठक के बयान पर यह केस हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सी 710 सी सेक्टर सुखलिया इंदौर में 19 अप्रैल को रात साढ़े नौ बजे करीब मेरे घेर पर टैक्टर खड़ा था। मेरे पड़ोस में ईशान पिता चिंटू चौकसे आया और बोला कि इसे हटाओ। हटाने की बात पर मेरे लड़के कपिल पाठक कहा गालियां मत दो। इतने में ईशान घर गया और चिंटू, राधेश्याम, गौरव, रोहन, सुमित ठाकुर, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य लोग डंडा, तलवार, लोहे की राड लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। कपिल को जान से मारने की नियत से मारा। मेरी बहू विनीता पाठक के साथ भी मारपीट की। धमकाया आज तो बच गए जिंदा नहीं बचोगे।
इन सभी पर हुआ है केस

चिंटू चौकसे का साथ ही बेटे ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।
इन धाराओं में हुआ केस

बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2), 115(2), 333, 324 (4), 191 (2), 191(3) और 190 जैसी आठ धाराओं में केस दर्ज हुआ।

 

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login