Friday , October 4 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / गुजरात राज्यसभा चुनावों को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, SC में दी चुनौती

गुजरात राज्यसभा चुनावों को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, SC में दी चुनौती

गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव को गुजरात कांग्रेस ने असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में गुजरात कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है.

गृहमंत्री अमित शाह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. अगर इन दोनों सीटों पर एक साथ चुनाव होते तो एक सीट कांग्रेस को जा सकती थी, लेकिन चुनाव आयोग ने दोनों सीटों के किये अलग अलग चुनाव घोषित किए हैं.

अगर दोनों चुनाव अलग-अलग हो तो प्रिफरेंस वोट का फायदा कांग्रेस को नहीं मिल सकता, जिससे दोनों सीटें बीजेपी ही जीतेगी. ऐसे में कोंग्रेस ने चुनाव आयोग के इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया है.

राज्यसभा की छह खाली सीटों पर 5 जुलाई को होगा उपचुनाव

इस बार के लोकसभा चुनाव में कई राज्यसभा सदस्यों ने भी जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उच्च सदन की खाली हुईं छह सीटों पर उप-चुनाव पांच जुलाई को होंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक ओडिशा, बिहार और गुजरात से रिक्त हुई छह सीटों पर उपचुनाव होंगे. जिन छह राज्यसभा सीटों पर उप-चुनाव निर्धारित होंगे उनमें बिहार की एक, गुजरात की दो और ओडिशा की तीन सीटें शामिल हैं.

इन सदस्यों ने जीता लोकसभा चुनाव

गौरतलब है कि बिहार से रविशंकर प्रसाद, गुजरात से अमित शाह और स्मृति ईरानी जबकि ओडिशा से बीजद के अच्युतानंद सामांत लोकसभा के सदस्य चुने गए हैं. ओडिशा से ही राज्यसभा सदस्य प्रताप केशरी देब के विधानसभा सदस्य चुने जाने तथा सौम्य रंजन पटनायक के इस्तीफे की वजह से ये सीटों खाली हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)