Tuesday , November 28 2023
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / बैरसिया विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कर रही लगातार जनसंपर्क

बैरसिया विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कर रही लगातार जनसंपर्क


* मतदाताओं का मिल रहा भारी समर्थन

(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।

बैरसिया विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती जयश्री हरिकरण इन दिनों लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है।
भेंट मुलाकात की इस कड़ी में गुरुवार को ईंटखेड़ी हज्जमपुर सहित 20 गांवों में पहुंची।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती जयश्री हरिकरण के पक्ष में ग्रामीण नागरिक सड़को पर उतर आए और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती जयश्री हरिकरण विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने की बात कही।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। और कांग्रेस पार्टी जिन्दावाद के नारे लगाए।
जनसंपर्क के दौरान श्रीमती जयश्री हरिकरण ने ग्रामीणों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महान त्योहार में भाग लेकर आप सभी कांग्रेस पार्टी को वोट दीजिए।
गुरुवार को इन ग्रामो में किया जनसंपर्क
ग्राम ईंटखेड़ी हज्जाम पूरा बरखेड़ी हज्जाम हिनोतिया जागीर रासलाखेड़ी कालापीपल मुड़िया खेड़ा बेर खेड़ी लालघाटी कादमपुर भैसोदा गरेठिया दांगी नलखेड़ा मदनई खुकरिया चपड़िया वर्री महोली उदरई गोड़िया सनखेड़ा, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक मंडलम सेक्टर अध्यक्ष कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।