आम सभा, भोपाल।
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों में मेडिकल चेकअप के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने को महिलाओं की निजता का हनन बताया हैl इसे अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक घटना, महिलाओं का अपमान कहा है।
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल का आरोप है कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाडली बहनों का खुद को भाई बताते हुए थकते नहीं हैं, उन्हीं के राज में उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय लड़कियों को सूर्पनखा कहते हैं और आज बहनों के साथ ऐसा शर्मनाक कृत्य होना दिखाता है कि भाजपाई सत्ता के मद में चूर हो कर बहनों और भारतीय संस्कृति का लगातार अपमान कर रहे हैं।
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के तहत डिंडोरी जिले के गाड़ासरई में 310 मैं से 219 आदिवासी युवतियों के सामूहिक विवाह से पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं ले जाकर उनकी गर्भावस्था की जांच करवाना शिवराज सिंह चौहान सरकार के आदिवासी और महिला विरोधी आचरण को उजागर करता है, जिसकी चौतरफा निंदा होनी चाहिए l प्रदेश की भाजपा नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार को इसके लिए माफी मांगना चाहिए। श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अगर माफी नहीं मांगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मध्यप्रदेश में महिला कांग्रेस सभी जिलों में धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर भाजपा सरकार का विरोध करेगी।
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि इस कृत्य से महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की जाना चाहिए यह उनके मानव अधिकारों का भी हनन है।